Sadhana Shahi

Add To collaction

यादगार पल (ग़ज़ल )प्रतियोगिता हेतु24-Feb-2024

दिनांक- 24,02, 2024 दिवस- शनिवार प्रदत्त विषय- यादगार पल (ग़ज़ल) प्रतियोगिता हेतु

जीवन के पल जो तेरे संग गुज़ारे, रह-रह के वो याद आते हैं सारे।

कुछ यादें खट्टी और कुछ यादें मीठी, कुछ यादें हमारे जीने के सहारे।

एहसास दूरी में नजदीकियों की, यादगार पल कुछ ऐसे हैं हमारे।

कुछ ऐसे पल जो भुलाए न भूलें, मजधार को लेके जाए किनारे।

मनमोहक रंगत, हंँसता हुआ दिल, जिनके सहारे हम जीवन गुज़ारें।

सुख- दुख तो जीवन में आते रहेंगे, पर संग- संग तू तो चलना सदा रे।

पूनम के जैसे यादगार पल जो, कितना भी चाहें न जाए बिसारे।

ख़ता मुझसे होवे तो तुम रूठ जाना, अगले ही पल मान जाना सदा रे।

साधना शाही, वाराणसी

   13
6 Comments

Mohammed urooj khan

26-Feb-2024 12:18 PM

👍👍👍

Reply

Gunjan Kamal

25-Feb-2024 11:00 PM

👌👏🏻

Reply

बेहतरीन अभिव्यक्ति और खूबसूरत भाव

Reply